राजस्व विभाग की व्यस्तता से टला अतिक्रमण विरोधी अभियान
1 min readअयोध्या। लोक निर्माण विभाग अतिक्रमण विरोधी अभियान सोमवार को शुरू नहीं कर पाया। इसके पीछे राजस्व विभाग की व्यस्तता और उपजिला अधिकारी की गैर मौजूदगी बताई जा रही है। शेखपुर जाफर, नवी गंज, ड्योढी आदि में सड़क के किनारे अवैध कब्जा और निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाना था।
9 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बने भवनों और घरों को अतिक्रमण बता सप्ताह भर पहले विभाग ने चिह्नित तिक्रमण स्वयं हटा लेने की घोषणा कराई। इसकी चपेट में दर्जनों आवासीय दुकान, मकान आ रहे हैं।
सोमवार को पड़ाव पर कुछ दुकानदार जुर्माने से बचने के लिए अपना अतिक्रमण हटाते दिखे तो कुछ नेताओं की शरण में बचाव के लिए गुहार लगाते रहे। कुछ ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी शुरू कर दी है। लोनिवि के अवर अभियंता डीके गुप्ता ने बताया राजस्व विभाग की व्यस्तता और उपजिला अधिकारी के न होने से अभियान नहीं शुरू हो पाया। जल्द ही अतिक्रमण हटेगा और सड़क बनेगी।