लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
1 min readअयोध्या। लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिसको लेकर आज प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वही सेना रिटायर्ड फौजी व लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार दुबे ने नामांकन किया। कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेवा से रिटायर्ड होने के नाते मुझे प्रभु ने आदेश दिया। आप मैदान में उतरे।देश की सेवा किया अब जनता की सेवा करने के लिए मैदान में उतरे।निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इसलिए मै आया हूं क्योंकि पार्टी में किसी को जगह नहीं मिलती।उन्होंने प्राथमिकता बनाते हुए कहा कि मैं देश की सेवा और अब जनता की सेवा करूंगा। अन्य मुद्दों पर हम चुनाव में उतरे हैं..
मौलिक अधिकार पार्टी की प्रत्याशी कंचन यादव अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया।30 अप्रैल को एक सेट में नामांकन किया था।उन्होंने प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राष्ट्रीआई की हिस्सेदारी, शिक्षा और शिक्षक फ्री होने चाहिए इन सब मुद्दों पर हम चुनाव मे उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन हमें अच्छा मिल रहा है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी फरीद सलमानी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।पार्टी के रामधारी सिंह दिनकर, संदीप पाल, रियासत अली मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता हूं बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा हमने नामांकन पत्र दाखिल किया। हमारा मुद्दा पिछले कई वर्षों से शोषित समाज व्यवस्थाएं खराब हो गई हैं। संविधान को खत्म करने के बाद जो लोग कर रहे हैं यदि अगर संविधान खत्म हो जाएगा। सारी व्यवस्था देश की खराब हो जाएगी। हमारा मूल उद्देश्य जो हमारे देश का शोषित समाज है उसकी रक्षा और सुरक्षा यह बहुजन मुक्ति पार्टी की जिम्मेदारी है।
भारत महापरिवार पार्टी के प्रत्याशी अम्बरीश देव गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा देश और जनता की तमाम समस्याओं को लेकर है। अयोध्या नगरी को पुनः राजधानी बनाने का मैंने संकल्प लिया। साथ ही साथ हम राष्ट्रीय गौ माता के संकल्पों के साथ जुड़े हुए हैं। गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि देश के अंदर शिक्षा और स्वास्थ्य बिल्कुल मुक्त होना चाहिए।