32 घंटे तक जिंदगी मौत के बीच जूझती कंप्यूटर टीचर कोमल ने कहा दुनिया को अलविदा.. नाकाम इश्क का ख़ौफ़नाक निकला अंजाम
1 min readबिजनौर। एक तरफा प्यार में छात्र ने कंप्यूटर सेंटर में घुसकर शिक्षिका को गोली मार दी थी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
शुक्रवार को शहर के एक कंप्यूटर सेंटर में एक मोहल्ला निवासी शिक्षिका छात्र-छात्राओं को पढ़ा रही थी। करीब साढ़े दस बजे सेंटर का पूर्व छात्र प्रशांत अंदर घुस आया और शिक्षिका को तमंचे से गोली मारकर फरार हो गया। गोली चलते ही सेंटर में अफरा-तफरी मच गई थी और विद्यार्थी सहम गए थे।
आरोपी प्रशांत ने कंप्यूटर सेंटर से डीएमटी और टेली का कोर्स किया था, जोकि साल 2022 में पूरा हो गया। बताया गया कि आरोपी तभी से शिक्षिका से बात करने का प्रयास करता था। बृहस्पतिवार को भी वह सेंटर में पहुंचा और कोर्स का फिर से अभ्यास करने की बात कही थी। इसके बाद शुक्रवार को पहुंच कर उसने वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने आरोपी प्रशांत पुत्र लवकुश निवासी शादीपुर को गिरफ्तार करते हुए वारदात में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है।