Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

नाकाम मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अफसाना…

1 min read
Spread the love

जीजा- साली ने जहर खाकर जान दी.. घर से भागकर आए थे दोनों.. 6 घंटे पहले किराये पर कमरा लिया और जान दे दी

यूपी : ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में जीजा धर्मेंद्र (25) और साली मधु (17) ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। जान देने के करीब छह घंटे पहले ही दोनों ने किराये पर मकान लिया था। मधु ने मृत्यु पूर्व दिए गए बयान में प्रेम में असफल रहने और समाज को रिश्ता मंजूर नहीं होने की वजह से जान देने की बात कही। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं।वर्ष 2021 में मथुरा के गोवर्धन गांव माधुरी कुंड निवासी धर्मेंद्र की शादी खुर्जा निवासी रामबाबू की बड़ी बेटी सोनम से हुई थी। धर्मेंद्र मजदूरी करता था। दोनों की एक संतान है। पुलिस के मुताबिक सोनम की छोटी बहन मधु बहन के ससुराल आती-जाती रहती थी। इस दौरान धर्मेंद्र और मधु का झुकाव एक दूसरे पर हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों ने इस बात पर एतराज जताया। साथ ही कई बार झगड़ा भी हुआ। अब दोनों घर से भाग गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *