ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह ने दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर भाजपा प्रत्यशी को जिताने की अपील की
1 min readरूदौली/अयोध्या। लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में रुदौली की ब्लाक प्रमुख व भाजपा नेत्री शिल्पी सिंह मैदान में उतर कर गांव गांव जनसम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र के बेतौली फिरोजपुर पवारान, गेरौंढा, ऐहार,मांगी,चांदपुर सहित दर्जनों गांवों में पहुंचकर लगा रही चौपाल और मांग रही मात्रशक्तियों सहित आम जनमानस से बढ़चढ़ कर भाजपा को वोट देने का जन समर्थन। भाजपा नेत्री ने ऐहार में चौपाल लगाते हुए कहा देश आज सुरक्षित हाथों में है हमारी महिलाएं बहने आज सुरक्षित है एवं बिना डर व भय के बाहर निकल रही है पढ़ रही है।रोजगार से लेकर हर एक क्षेत्र में हमारी महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। तथा उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा माननीय मोदी जी और योगी जी भी महिलाओं को वरीयता दे रहे है। जैसा कि हमारा देश पहले से पुरुष प्रधान देश है और इस सरकार में महिलाओं को आगे करके सरकार महिलाओं का विकास कर रही है एवं उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है तथा पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं था महिलाएं दबाई गई है उनको उनके अधिकार से वंचित किया गया है। ब्लाक प्रमुख शिल्पी के साथ भाजपा एमएलसी प्रतिनिधी अन्नू सिंह, प्रधान वीर बहादुर सिंह,डाक्टर संजय सिंह पत्रकार आलम शेख आदि लोग मौजूद रहे। ( मो0 आलम )