सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत शिक्षिका जिला अस्पताल रेफर
1 min readघटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक पहुंचे घटनास्थल पर
रूदौली/अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत शिक्षिका घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से दोनों घायलों को पहुंचाया सीएचसी रुदौली जहां डाक्टरों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया और शिक्षिका की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर नवीन सब्जी मंडी के सामने एक वाहन ने सड़क पार कर रहे शिक्षक व शिक्षिका को अचानक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। मंडी पर उपस्थित लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल रुदौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाली के उपनिरीक्षक आशीष सिंह ने मौके पर पहुचकर दोनो घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जहा पर सीएचसी के चिकित्सक ने शिक्षक को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि शिक्षिका की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे सरांयपीर गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अनूप मिश्रा पुत्र उमा शंकर मिश्रा 52 वर्ष निवासी साकेत पूरी फैज़ाबाद व उनके साथ में शिक्षिका प्रीति मौर्या पत्नी सुधांशु मौर्या 35 वर्ष निवासी रानो पाली अयोध्या जो विद्यालय में छुट्टी हो जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पार करके लखनऊ से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर जा रहे थे। उसी दौरान एक वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना को देख मंडी पर मौजूद ग्रामीण तुरन्त मौके पर पहुच गए और इस घटना की सूचना कोतवाली रुदौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुचे उपनिरीक्षक आशीष सिंह ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया जहां पर सीएचसी के चिकित्सक डाक्टर सपना ने शिक्षक अनूप मिश्रा को मृत्यु घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल शिक्षिका प्रीति मौर्या की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।दुर्घटना की सूचना मिलते ही रुदौली विधायक रामचन्दर यादव ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।इस सम्बंध में कोतवाली रुदौली के उपनिरीक्षक आशीष सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया हैं उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। ( मो0 आलम )