एम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ।
1 min readअयोध्या। अयोध्या के शंकरगढ़ बाजार स्थित गौरव मैरिज लॉन के पास एम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ। इस अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर सौरभ जायसवाल के पिता आरके जायसवाल ने एम्स मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का फीता काटकर किया शुभारंभ।वही हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर सौरभ जायसवाल (एमबीबीएस एमडी मेडिकल) ने बताया कि हमारे इस हॉस्पिटल में सभी मरीजों का इलाज व सभी छोटे-बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे। हमारे हॉस्पिटल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है। हमारे यहां महिलाओं के लिए स्त्री/प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल, व,बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक राय, और न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ विक्रांत यादव, और अन्य डॉक्टरों की टीम मौजूद है। जो सभी प्रकार के मरीजों का इलाज करेंगे। वही डॉक्टर सौरभ ने बताया कि हमारे यहाँ गरीबों के लिए भी उचित सुविधा रहेगी। जो लोग अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। हम उनके लिए महीने में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन करेंगे।जिसमें गरीब लोग अपनी जाचे व निशुल्क इलाज करवा सकेंगे। इस उद्घाटन के अवसर पर डॉ विपिन कुमार,डॉक्टर आर के बनौधा, डॉ सत्येंद्र तिवारी, आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।