Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या-बाराबंकी लोकसभा का मामला-

1 min read
Spread the love

अयोध्या में जो हुआ यह तात्कालिक नहीं है यह लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का परिणाम है,कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम लोग खुश हैं ताली बजा रहें हैं,ऊपर वालों को समझ में तो आये हमारी मेहनत पर मलाई खाने का क्या परिणाम होता है,पुराने भाजपाइयों को नगण्य समझ लिया गया था,हमारा महानगर अध्यक्ष बाहरी है,हमारा महापौर कैडर का नहीं है,सदर विधायक विधायक भी बाहर से आये हैं,बाहर वालों का हमारे यहाँ जलवा है, हमारे सांसद ठाकुर लल्लू सिंह कैडर के हैं लेकिन वह किसी को कुछ समझते ही नहीं थे,उनकी बात मोदी,भागवत,राजनाथ से नीचे नहीं होती थी,वह भगवान राम के भरोसे थे लेकिन भगवान ने भी चमत्कार नहीं किया,अहंकार भगवान का प्रिय भोजन है,भगवान ने अहंकार ख़त्म कर दिया,VIP कल्चर,प्रोटोकॉल ने अयोध्या,अधिकारियों की मनमानी और बहुत महत्वपूर्ण जातीय समीकरण ने अयोध्या लोकसभा में भाजपा को उखाड़ दिया !!

बाराबंकी की एक विधानसभा है दरियाबाद,यह इलाक़ा ज़िले के हिसाब से बाराबंकी में आता है और लोकसभा के हिसाब से अयोध्या/फ़ैज़ाबाद में आता है,यहाँ के विधायक हैं सतीश शर्मा जो की प्रदेश सरकार में मंत्री हैं,खबर है कि इन्होंने बाराबंकी ज़िले में खूब बवाल मचा रखा है,स्थानीय नेताओं पर ही मुक़दमा कराते हैं,मुक़दमे का दबाव बनाते हैं,भाजपा कार्यकर्ता इनसे बहुत दुःखी हैं,इनका भाग्य अच्छा है कि बाराबंकी के अधिकारी इनकी खूब सुनते हैं,चुनाव में इनका दावा था कि मैं अपनी विधानसभा भारी मतों से जिताऊँगा लेकिन मंत्री जी अपनी विधानसभा में भाजपा को न जिता सके और लल्लू सिंह अयोध्या से हार गये !!

सतीश शर्मा का जादू बाराबंकी लोकसभा में भी चला अन्य कारणों के साथ तनुज पुनिया के जीतने में सतीश शर्मा भी एक कारक रहे ,आलाकमान जब देखे तो यह भी देखे !!

बाराबंकी में रूसी समझौते के बाद सांसद का टिकट कटा ,टिकट पाने की रेस हुई एक अधिकारी ने अपनी पत्नी के टिकट के लिए हर दांव खेला लेकिन असफल रहे,दूसरे को टिकट मिला,उन्हें हार मिली,

बाराबंकी में सपा का नेतृत्व अरविंद सिंह गोप कर रहे थे ,PL पुनिया के साथ मिलकर उन्होंने गठबंधन को मज़बूत सफलता दिलाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *