Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

सनसनी खेज खबर,पढ़िए जरूर…!

1 min read
Spread the love

घोर कलयुग…!🤦🤦🤦🤦
विधवा भाभी की चाहत में दो भाइयों ने छोटे भाई को मार डाला,परिजनों ने छोटे से करा दी थी शादी….!

यूपी: बागपत के बड़ौत जिले में ओमवीर और उदयवीर नाम के दो सगे भाइयों ने अपने ही छोटे भाई यशवीर की गोली मारकर हत्या कर दी….!

दरअसल मृतक यशपाल और हत्यारे ओमवीर और उदयवीर का एक और बड़ा भाई सुखवीर था जिसकी शादी ऋतु नामक युवती से हुई थी पिछेल दिनों सुखवीर की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी…!
जिसके बाद परिजनों की रजामंदी से विधवा ऋतु का विवाह सबसे छोटे भाई यशवीर से करा दी थी….!

इससे यशवीर के दोनों भाई ओमवीर और उदयवीर नाराज हो गए दरअसल उदयवीर और ओमवीर दोनों ही ऋतु की चाहते थे…!!

मृतक की मां ने बताया कि दोनों बेटे शराब पीकर आए पहले मुझसे झगड़ा किया फिर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *