महोबा। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की दबकर हुई मौत
1 min readट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की दबकर हुई मौत
mahoba थाना पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत महोबा बाईपास हनुमान मंदिर के पास अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बिहार के युवक राजेश साहनी की ट्राली के नीचे दबने से हुई मौत
हम आपको बता दें कि जे एम सी कंपनी के द्वारा लहचूरा बांध पर डब्लू टी पी कार्य के लिए बिहार प्रान्त से ठेकेदार धनेश्वरमलाह निवासी बदरजीमी थाना मीरगंज बिहार से जेएमसी कंपनी में कार्य करने के लिए अपने गांव के राजेश साहनी पिता सूरत साहनी उर्म40 वर्ष निवासी बदरजीमी थाना मीरगंज बिहार को अपने साथ कंपनी में कार्य करने के लिए लाया था कंपनी के कार्य के लिए कस्वा पनवाड़ी से ट्रैक्टर ट्रॉली में सरिया लादकर कर वापस लहचुरा जेएमडी कंपनी जा रहा था तभी महोबा बाईपास हनुमान मंदिर के पास अचानक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर राजेश साहनी की ट्रॉली के नीचे दब गया वही रास्ते से गुजर रहे डायल 112 हेड कांस्टेबल राजेश कुमार हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह एवं चालक महादेव ने गाड़ी रोक कर ट्रॉली के नीचे दबे मजदूर को राहगीरों की मदद से निकाल कर गाड़ी में लादकर सीएससी पनवाड़ी भर्ती कराया गया डॉक्टर ने देखकर कर मजदूर युवक को मृत घोषित कर दिया नहीं सुपरवाइजर आशुतोष कुमार पिता अनिल निवासी बिहार के द्वारा मृतक के परिजनों एवं थाना पनवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई एवं पुलिस को सूचना मिलते ही SSI Anurodh Pratap सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज भेज दिया गया एवं पुलिस के द्वारा मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई अब देखना है कि कंपनी मजदूर के परिवार को क्या लाभ देती वही नाम ना बताने पर मजदूर के साथियों ने बताया कि कंपनी के द्वारा हमको कोई सुविधाएं नहीं दी जाती वहीं कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा काफी समय तक टालमटोल कर नाम पता नहीं बतायागया पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया
Khabar times today Mahoba