Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

ग्राम पंचायत भेलसर में संचारी रोग नियंत्रण हेतु रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

1 min read
Spread the love

ग्राम पंचायत भेलसर में संचारी रोग नियंत्रण हेतु रैली निकालकर लोगों को किया गया जागरूक

मोहम्मद आलम अयोध्या

अयोध्या। विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत भेलसर के ग्राम सचिवालय में संचारी रोग नियंत्रण व उसकी रोकथाम के लिए निकाली गई जागरूकता रैली निकालकर लोगों जागरूक किया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को संचारी रोग की रोकथाम की जानकारी दी गई। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताये गए। यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग पखवाड़ा दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस दौरान गांवों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संचारी रोगों के कारण और उनसे बचाव की जानकारी दिया। वृहस्पतिवार को रैली निकाल कर ग्रामीणों को संचारी रोग नियत्रण के लिए ग्राम प्रधान मोहम्मद अलीम गय्यम की मौजूदगी में भावना भारती स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व विकास यादव बीसीपीएम टीम अधिकारी की अगुआई में ग्राम पंचायत भेलसर में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। आयोजित की रैली में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम व आशाबहू , शिक्षा विभाग से आंगनवाणी की कार्यकत्रियों की सहभागिता से रैली निकालकर गांव में घूम कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती ने रोग के लक्षण के बारे में बताया कि मलेरिया, डेंगू,कालाजार,दिमागी बुखार का फैलाव न होने पाए इसके लिए सबसे पहले सभी लोगों को हैंडवाशिंग करना करना जरूरी है और इससे बचाव के लिए सावधानी बरतकर और अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखकर ही किया जा सकता है अंत में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भावना भारती ने एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशाबहू आदि लोगों को संचारी रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते रहने के लिए शपथ दिलाई उपस्थित सभी लोगों शपथ ग्रहण कर संचारी रोग से बचाव के लिए ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने शपथ ली।उक्त अवसर पर विकास यादव बीसीपीएम टीम अधिकारी, एएनएम गीता सिंह, आशाबहू श्रीमती सलमा बनो,सुनीता लोधी,सुनीता यादव,शुष्मा, तारा देवी और आंगनबाड़ी श्रीमती नीलम,मसर्रत जहां, अनीता श्रीवास्तव,मिथलेश कुमारी,आसादेवी व श्रीमती नीता जायसवाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *