खेतों से पंखा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
1 min read*खेतों से पंखा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार ***
- पुलिस ने चोरी के पंखे खरीदने वाले तीन कबाडियों को भी भेजा जेल
खुटार खेतों से पंखा चोरी करने वाले गुरघिया गांव निवासी चोर यार मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद से हुई पूछताछ के बाद चोरी का पंखा खरीदने वाले कबाड़ी बंडा के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी कबाड़ी राजेंद्र कुमार पुत्र ननकू लाल, खुटार के बंडा रोड पर कबाड़ की दुकान करने वाले खुटार के मोहल्ला कोट निवासी सरताज पुत्र मरहम एवं दनियालगंज थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई, हाल निवासी कुसुमा तिकुनिया खुटार पर रहने वाले रामभरोसे पुत्र लक्ष्मण प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी के बिक्री किए गए पानी के पंखे भी बरामद किए। शनिवार को पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यार मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह गांव निवासी इरशाद व शमशाद के साथ पंखा मोटर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस फरार इरशाद व शमशाद की तलाश मे जुट गई है। चोरो को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह, दरोगा राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश यादव, विजय प्रताप सिंह, राहुल सिंह, रोबिल कुमार आदि शामिल रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट