सडक़ हादसे में हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिले सपा के पूर्व विधायक, दी आर्थिक मदद
1 min readअयोध्या।सडक़ हादसे में हुई बाइक सवार दो दलित युवकों की मौत व एक युवक के घायल होने की खबर सुनकर पूर्व विधायक रुश्दी मियां पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी व उनकी आर्थिक मदद की।
बीते मंगलवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलील पुर के दलित परिवार के नितेश कुमार रावत पुत्र परशुराम 19 वर्ष व राजू रावत पुत्र राम बहादुर 15 वर्ष की एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक युवक बजरंगी रावत पुत्र राम कुमार 21 वर्ष गम्भीर रूप से घायल गया।जिसका इलाज ट्रामा सेंटर लख़नऊ ने चल रहा है।सूचना पाकर पहुंचे पूर्व विधायक सै0 अब्बास अली ज़ैदी(रुश्दी मियाँ)ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी व मृतक के परिवार सहित घायल के इलाज के लिए आर्थिक मदद की।उनके साथ युवा सपा नेता शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,पूर्व ब्लाक प्रमुख मुनव्वर अली,इक़बाल उस्मानी,वात्सल्य दास आदि मौजूद रहे।