लखनऊ जा रही कार का टायर फटा कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी चालक सहित चार घायल
1 min readअयोध्या।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से लखनऊ जा रही कार का अचानक टायर फटने से पलटी कार चार लोग हुए घायल।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली में कराया भर्ती चालक गम्भीर जिला अस्पताल रेफर। जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही क्रेटा कार जैसे ही भेलसर चौराहा के ओवर बृज पर पहुंची तभी अचानक उसका अगला टायर फट गया और कार डिवाइडर से टकराकर जाने से उसका एक पिछला टायर भी फट गया और कार कई बार पलथा खाते राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गई और चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया कार में सवार बाकी लोग कार में फंस गए जिसमें एक महिला सहित सवार चार लोग घायल हो गए और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ही गई।यह घटना भेलसर चौकी के ठीक सामने ओवर बृज पर घटी दुर्घटना की आवाज सुनते ही भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय व उनके हमराही पुलिस कर्मियों अशोक कुमार यादव,ताहिर खान, प्रधुमन सिंह आदि ने तत्काल पहुंचकर सभी को पलटी पड़ी हुई गाडी में फंसे तीनो लोगों को कार से बाहर निकाला और पुलिस ने सभी घायलों को बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए पुलिस गाड़ी से ही तत्काल सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जिसमें चालक की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में भेलसर चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे चौकी के ठीक सामने ही ओवर बृज पर अयोध्या से लखनऊ जा रही कार संख्या यूपी 85 बीसी 5114 का आचानक अगला टायर फट जाने के कारण कार डिवाइडर से टकराकरा कर पलट गई जिसमें चालक आकाश मौर्या,निखिल पुत्र अशोक कुमार, श्रीमती रेखा पत्नी निखिल व सचिन सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए सभी को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया जिसमें चालक आकाश मौर्या की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया बाकी का इलाज सीएचसी में चल रहा है।चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी लोग रामनगर कालोनी जिला अयोध्या के निवासी हैं।कार को क्रेन की सहायता से भेलसर चौकी में खड़ी करा दिया है।