पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
1 min readअयोध्या-जिले के थाना तारुन क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है।इस खूनी संघर्ष में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है, तो वही पांच घायल बताए जा रहे हैं।जिनका इलाज तारुन सीएचसी में चल रहा है।तारुन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।आपको बता दें यह मामला थाना तारुन क्षेत्र के गुरौली गांव का है जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है इस खूनी संघर्ष मे बुजुर्ग की मौत हो गई है।बाकी के 5 लोग घायल हैं।जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक थाना तारुन क्षेत्र के गुरौली ग्राम में दो पक्षों के जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्षीय रघुनाथ यादव की मौत हो गई हैं।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस घटना में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।