Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

दारोगा ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से घर के अंदर सिलेंडर में लगी आग को बुझवाया

1 min read
Spread the love

अयोध्या। जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली अयोध्या के पुलिस चौकी नयाघाट के अंतर्गत मोहल्ला वासुदेव घाट के निवासिनी सुनीता पत्नी स्व0 प्रमोद शास्त्री के घर के कमरे के अंदर सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर उ0नि0 रणजीत यादव मय चीता-19 के सिपाही यशपाल और रामलखन के साथ पहुँचकर आग को काबू में करके बुझवाया। मकान के अंदर किरायेदार के रूप में रह रही ज्योति पत्नी बंटी निवासी जनपद झांसी चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गयी थी, आग की लपट तेजी से बढ़ रही थी, पूरे कमरे में धुंआ फैल रहा था। रणजीत यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पहले मैंने कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर सर्विस को सूचित किया उसके बात तुरंत चीता मोबाइल के जवानों के साथ दीनबंधु हॉस्पिटल के पास उस स्थल तक पहुँचा तो देखा कि लोगो की भीड़ मौजूद है, मैं अपने सिपाहियों को साथ लेकर तुरंत अंदर गया तो देखा कि आग की लपट बहुत तेजी से बढ़ रही थी,हालांकि घर वालों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया था परन्तु वे सभी असफल होकर निराश हो गये थे। हमने घर वालो से एक गद्दा मांग कर उसे पानी से पूरी तरह भिगाकर कर गीला करवा कर उसे दो लोगों की मदद से जल रहे सिलेंडर के ऊपर फेका परन्तु आग की लपटें बगल से जगह बना कर निकलने लगी। तब मैंने सिपाहियों और लोगो से बोलकर बोरी में और बाल्टी में बालू भर-भर उस पर तेजी से डालना शुरू किया। काफी मसक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से आग की भूख ऑक्सीजन को तोड़ने में सफलता मिल सकी। सिलेंडर की आग को बालू से बुझाने के उपरांत कमरे की आग को बाल्टी में पानी भर कर और मोटर लगाकर पाइप से बुझवाया गया। तब तक फायर सर्विस के जवान भी आ गये उनकी मदद से सिलेंडर को कमरे से बाहर निकालवाया गया। रेगुलेटर को काटकर अलग कर पूर्ण रूप से सिलेंडर को फटने से रोका गया। फायर सर्विस के जवानों में राजकुमार,बृजपाल,सूर्यभान रहे। पुलिस को समय से सूचना देवेश मिश्र ने दिया। अयोध्या पुलिस द्वारा की गई तत्तपरता और सूझबूझ की सराहना मौजूद सभी लोगो ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *