जिलाधिकारी भूसा इकट्ठा करेंगे और पुलिस सांड़ हटायेगी तो सरकार से क्या उम्मीद रखतेे हैं :अखिलेश यादव
1 min readअयोध्या-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अयोध्या पहुंचे।इस दौरान पार्टी के प्रवक्ता जयशंकर प्रसाद के घर पर मुलाकात भी की।मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगली बार जब भी खत्म चलेगा मैं सदन में भ्रष्टाचार की कई चीजें कोर्ट करूंगा कि किस तरीके से फर्जी मुकदमा नामजद या सूची बनाकर पुलिस वसूली कर रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी मैं जब अपने एक कार्यकर्ता के घर जा रहा था तो मैंने देखा पुलिस सांड को हटा रही थी। जबकि पुलिस का कार्य कानून व्यवस्था देखने का है।और जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी लगे हैं भूसा इकट्ठा करने के लिए और जिस सरकार ने किसानों का गेहूं नहीं खरीदा। वह अब भूसा इकट्ठा कर रहे हैं। और धान की तैयारी है ही नहीं।कम से कम सरकार ने गेहूं नहीं खरीदा है तो धान की तैयारी कर ले कुछ माह के बाद धान की खरीद होनी है।अगर जिलाधिकारी भूसा इकट्ठा करेंगे और पुलिस सांड़ हटायेगी तो सरकार से क्या उम्मीद रखतेे हैं।जनपदों में कई स्थानों पर चलाए जा रहे बुलडोजर को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी का बुलडोजर को संविधान और कानूनी ही रुकेगा और जिस घर पर बुलडोजर चलाया है उस घर में पहले नगर निगम के टैक्स दिए जाते थे तो आखिरकार सरकार टेक्स क्यों लेती थी और कहा कि कागजों में यह बातें हैं जिन पर आरोप है उनके नाम पर घर ही नहीं था उनकी पत्नी के नाम पर घर था।अब सवाल यह है कि सरकार क्या अपनी गलती स्वीकार करेगी और क्या जिस अथॉरिटी ने उस पर बुलडोजर चलाया है वह क्या घर बना कर देंगी। एक बात साफ है जो सच्चा हिंदू होगा वो किसी धर्म के खिलाफ कुछ भी नहीं कह सकता है। न ही किसी का अपमान कर सकता है।उन्होंने कहा कि कहीं पर भी यह सरकार बुलडोजर चला देगी बुलडोजर रुकेगा और उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा।
मोहम्मद आलम