दिव्यांग सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन
1 min readअयोध्या-बेतहाशा गैस मूल्य वृद्धि को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन किया है।दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 11 सौ रुपए पार होने पर गुलाब बाड़ी तिराहे पर गैस सिलेंडर वितरण केंद्र पर गैस सिलेंडर ले रहे लोगों को महंगाई के विरोध में लोगों को लड्डू खिला खिला कर भारत के प्रधानमंत्री को बधाई व शुभकामनाएं दी।वही पंडित समरजीत ने कहां कि आज भाजपा सरकार ने बेतहाशा गैस मूल्य वृद्धि बढ़ाकर देश की गरीब जनता को धकेला 100 साल पीछे, यही भाजपा सरकार सत्ता में आते ही जनता को गुमराह करने के लिए घर-घर गैस सिलेंडर देकर जनता को दिखाएं मुंगेरीलाल के सपने जैसे ही लोगों के घरों में गैस सिलेंडर पहुंचा उसी दिन से गैस का दाम सातवें आसमान पर पहुंचने लगा और आज यह स्थित हो गई है कि महंगाई के बोझ से भारत की गरीब जनता 100 साल पीछे पहुंचकर बांग बगीचे में लकड़ी कंडी बटोरने के लिए मजबूर हो गई है। जहां देश से गरीबी मिटाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज गरीबों को ही मिटाने पर तुल गई है पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार बेतहाशा मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है जिससे आज देश की गरीब जनता भुखमरी के साथ-साथ दो पाटों के बीच में पिसती चली जा रही है। यही हमारे देश की गरीब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
मोहम्मद आलम