विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 6 सूत्री मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा
1 min readअयोध्या ।विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष रवि शंकर ने अपने संघठन के कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी रुदौली को 6 सूत्री मांगपत्र सौंपा है।मांगपत्र के माध्यम से भा0 कि0 यू0 ने कहा है कि ग्राम नेवरा निवासी राजकुमार द्वारा अपनी निजी भूमि में अपनी नाली व छत के पानी की निकासी हेतु नाली बनवाया था उक्त नाली को विपक्षी रामकुशल व अश्विनी कुमार व राम सजीवन द्वारा लेखपाल की मिलीभगत से तोड़कर जीना बनवा दिया गया।जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो गई है।शासन की मंशा के मुताबिक दोनों ब्लॉकों में छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल चौपट हो गई है साथ ही सरकारी नलकूप आर0एस0जी0 9 स्थित जरायल खुर्द का स्टार्टर पिछले 20 दिनों से खराब है जिससे किसानों को धान की फसल की सिंचाई न हो पाने से किसान काफी परेशान हैं।जनपद में विगत दिनों से वर्षा न होने से किसान फसल को लेकर काफी चिंतित हैं जनपद को तत्काल सूखा ग्रस्त घोषित किया जाय और अपात्रों के राशन कार्ड कटवाकर पात्रो को राशनकार्ड जारी किये जायें।मांगपत्र सौंपे जाने के पूर्व तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक भी हुई जिसमें किसान मजदूर व क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं व विभिन्न मांगों का निस्तारण शीघ्र नही किया गया तो संघठन के कार्यकताओं के साथ मिलकर तहसील प्रांगण में धरना देने को बाध्य होंगे।भा0 कि0 यू0 नेताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम नेवरा में वर्तमान प्रधान विक्रमा यादव से हल्का लेखपाल का संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से मनरेगा के मजदूरों का भुगतान न कर तालाब को सरकार की मंशा के विरुद्ध जे0सी बी0 मशीन के जरिये देर रात खुदवा दिया गया।इस मौके पर भोला सिंह,राजकुमार यादव,वेद प्रकाश,रमाकांत मिश्रा,मालती देवी सहित तमाम किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम