स्कार्पियो बाइक की टक्कर में तीन घायल
1 min readअयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन घायल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के ही एक निजी हास्पिटल में प्रथम उपचार के बाद भेजा जिला अस्पताल। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज से पहले नरेश होटल के निकट लखनऊ की ओर से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार की उसी दिशा में जा रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई जिसमें एक ही बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना लोगों ने भेलसर पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्धिवेदी अपने हमराहियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को पास के ही एक निजी हास्पिटल में प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजवा दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी द्रवेश द्धिवेदी ने बताया कि शुक्रवार को अपनी बाइक यूपी 41 ए ई 1695 से अयोध्या की ओर जा रहे बाइक सवार की स्कार्पियो संख्या जे के 02सीपी 6879 से टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार भागीरथी पुत्र जानकी प्रसाद,प्रियंका पत्नी भागीरथी व लक्ष्मी पुत्री दिग्विजय निवासी लोनिया पुरवा थाना कैंट जिला अयोध्या घायल हो गए। जिन्हें एक निजी अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि स्कार्पियो चालक अमित राणा करनाल पैलेस नई दिल्ली निवासी है उन्होंने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया है अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
मोहम्मद आलम