रुदौली तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ बड़े ही उत्साह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।समस्त विद्यालयों में बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई।स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करके लोगों का मन मोह लिया।उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने तहसील प्रांगण में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान न्यायिक उपजिलाधिकारी अनामिका श्रीवास्तव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,बार अध्यक्ष अली हैदर आदि रहे मौजूद।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में सीओ संदीप कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।रुदौली कोतवाली में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द ने ध्वजारोहण किया उसके बाद उन्होंने शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वंशजों सम्मानित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया और सुरक्षा के जमीनीस्तर कर्मचारी चौकीदारों को परम्परागत तरीके से मिष्ठान देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा,सीओ संदीप कुमार सिंह, कोतवाल शशिकांत यादव सहित समस्त पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।मवई थाना में प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह की उपस्थिति में सीनियर एसआई वीरेंद्र सिंह ने ध्वजा रोहण किया।पटरंगा थाना में थानाध्यक्ष शिव बालक ने ध्वजारोहण किया जहां समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।रुदौली क्षेत्र के दारुल उलूम मख़दूमिया रुदौली शरीफ में बड़ी धूमधाम के साथ सभी टीचर व छात्र और मैनेजमेंट कमेटी ने मिलकर वतन ए अजीज मुल्क हिंदुस्तान की आजादी का 75 वा जश्न मनाया व ध्वजारोहण के बाद एक अज़ीमुश्शान प्रोग्राम हुआ जिसमें आजादी के मुजाहिदीन का जिक्र मौलाना मोहम्मद अम्मार रजा सिद्दीकी ने किया और छात्र व सभी हिंदुस्तान के शहरियों से अमन ओ अमान के साथ रहने और मुल्क के साथ वफादारी करने और जरूरत पड़ने पर अपनी जान निछावर करने की नसीहत की।उन्होंने बताया कि जहां इस आजादी में सभी धर्म के लोग शामिल रहे वही सुन्नी उलमा ए करीम की एक बड़ी तादाद ने काला पानी की सजा बर्दाश्त की और अपने खून का एक-एक कतरा हिंदुस्तान की आजादी के लिए निछावर कर दिया।
खूने दिल देकर निखरेंगे रुखे बर्ग ए गुलाब
हमने गुलशन को सजाने की कसम खाई है।
रुदौली नगर के ही अन्जुमन चिश्तिया ए हक़ में धूम धाम से पैदल तिरंगा रैली मोहल्ला कटरे के पान दरीबा से सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा के नेतृत्व में निकाली गई।हाथो में तिरंगा लेकर रैली में नौजवानों ने कौमी तराने पढ़े व हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के जमकर नारे लगाए जिसमे नगर पालिका परिषद रुदौली चेयरमैन जब्बार अली,सभासद प्रदीप यादव,शाह मंसूर अहमद,सुल्तान खान,मो० अफ़ज़ाल,सुखराम यादव,रजी अंसारी,रियाजुर्रह्मान राना,गुलाम अंसारी,असद उस्मानी,शाकिब खान,मोबीन क़ादरी,चाँद मो०,मो० सलीम,कय्यूम,रियाज़ सलमानी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम