ट्रेन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक मौत
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या रेल प्रखंड पर एक युवक की कटकर हुई मौत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही 19168 सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलवे ट्रेक पर शव मिलने की ग्रामीणों द्दारा गांव में दी गई।गांव में सूचना पहुंचते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसमें मृतक युवक की पहचान शिवनन्दन पुत्र रामफल निवासी रौजागांव के रुप मे हुई। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय बाराबंकी भेज दिया ग्रामीणों ने बताया युवक शौच के लिए घर से निकला था।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ही अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही सावरमती एक्सप्रेस से बड़ागांव रेलवे ट्रेक के पश्चिमी झोर पर इसी ट्रेन से टकराकर 3 सांड की मौत हो गई टक्कर होने के बाद लगभग आधे घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े सांडों के शव को हटाया तब तब जाकर साबरमती एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हुई और रौजागांव रेलवे स्टेशन के निकट शौच के लिए निकले 18 वर्षीय युवक ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मोहम्मद सुहैल