मंदिर के पुजारी की पत्नी की पड़ोसी ने डंडे से पीटकर की हत्या
1 min readअयोध्या-अयोध्या जनपद के थाना पूराकलंदर क्षेत्र में भरत की तपोस्थली भरतकुंड पर भरत मंदिर के महंत हनुमान तिवारी की पत्नी की एक सिरफिरे ने डंडे व लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी जबकि महंत की पत्नी यशोदा देवी उसके घर पर करवा चौथ के पर्व पर सीधा यानी राशन देने गई थी लेकिन मामूली कहासुनी के बाद सिरफिरे पवन पांडे ने महंत की पत्नी यशोदा देवी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या आरोपी पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है।मामला थाना पूराकलंदर क्षेत्र का है जहां पर भरत की तपोस्थली भरतकुंड पर भरत मंदिर के महंत हनुमान तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं।आज सुबह करवा चौथ के दिन भारत मंदिर से 100 मीटर दूर हत्यारोपी पवन पांडे के घर पर सीधा यानी राशन देने गई थी।करवा चौथ पर सीधा यानि राशन देने की एक परंपरा है। बताया जाता है कि हत्यारोपी पवन पांडे एलआईसी का एजेंट है और महंत की पत्नी का भी एलआईसी की किस्त के नाम पर पैसा खा चुका है जिस पर कई बार उनकी पत्नी और हत्यारोपी से विवाद भी हुआ था। इन सब विवाद के बावजूद महंत की पत्नी सहृदयता दिखाते हत्या आरोपी घर राशन भिजवाया लेकिन एलआईसी एजेंट ने उसी महंत की पत्नी की दर्दनाक हत्या कर दी।
मोहम्मद आलम