शारदा सहायक नहर से 47 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद
1 min readरूदौली(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र की शारदा सहायक नहर से 47 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के बाबापुर गांव के निकट शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर में व्यक्ति का शव देखकर उसकी सूचना पटरंगा पुलिस को दी घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त का काफी प्रयास किया शव कई दिनों का होने ज कारण उसकी पहचान नही हो रही थी जब पुलिस ने म्रतक व्यक्ति की तलाशी ली तब उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक व्यक्ति की पहचान रामकेवल 47 वर्ष के रूप में हुई जो बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र रूप में हुई
पटरंगा पुलिस ने शव को पीएम के जिला मुख्यालय भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया म्रतक व्यक्ति राम केवल पुत्र बरसती 47 बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है जो 25 सितम्बर को घर से धौच के लिए निकला था जिसके वापस घर न जाने ओर पर परिजनों दरियाबाद थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी परिजनों का कहना है जी मृतक व्यक्ति के मिर्गी के बीमारी से पीड़ित था।जिसका शव शनिवार को पटरंगा थाना क्षेत्र बाबापुर गांव के निकट शरदा सहायक नहर से बरामद हुआ मृतक व्यक्ति के आधार कार्ड से मिले पते के आधार पर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया था।मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने शव पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मोहम्मद सुहैल