वार्डों के नए परिसीमन में वार्डों के नाम बदले जाने की सूचना पर ग़ज़ाली मियां ने सख्त ऐतराज किया
1 min readअयोध्या।नगर पालिका रुदौली के वार्डों के नए परिसीमन में वार्डों के नाम बदले जाने की सूचना पर ग़ज़ाली मियां ने सख्त ऐतराज किया है।
वरिष्ट नेता शाह मसूद हयात गजाली ने जारी एक बयान में कहा है की नगर पालिक की सीमा विस्तार में वार्डों के गठन में मनमाना तरीका अपनाया गया है जिन वार्डों के नाम बदले गए हैं इनका सैकड़ों साल का इतिहास है यह वार्ड पुराने अभिलेखों महत्वपूर्ण पुस्तको में लोगों के आधार,वोटर कार्ड व बिजली बिल आदि दस्तावेजों में स्वतंत्रा सेनानियों के पते में दर्ज हैं।जिन नए वार्डों का गठन हुआ है उसका नया नाम रख दिया जाता रेलवे ब्रिज,नए मार्गो,भवनों का नामकरण कर दिया जाता।इस पर कोई एतराज़ नहीं मगर पुराने वार्डों का नाम बदला जाना दुर्भावना पूर्ण है।इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।श्री गजाली ने कहा की अगर नाम बदलना ही शौक था तो स्वतंत्रता सेनानी कृष्णानंद खरे,उवैस करनी,मास्टर लतीफ उर रहमान,क़ाज़ी हबीब उल हक उर्फ काज़ी अच्छे,गुरूदीन,देवी दीन जी,पूर्व विधायक राम सेवक यादव,पंडित भल्लू,मुकुट बिहारी लाल अग्रवाल,कृष्ण मगन सिंह,इश्तियाक खान,प्रदीप कुमार यादव इसके अलावा पूरा जीवन नगर पालिका परिषद रुदौली के चेयरमैन रहे वसीम अंसारी,वाइस चेयरमैन रहे लाला पन्ने के नाम पर वार्ड के नाम क्यों नही रक्खे गए।
मोहम्मद आलम