भीषण आग की चपेट में आकर 13 बकरियों व एक पड़िया की हुई मौत एक भैंस बुरी तरह घायल
1 min read
आग लगने की सूचना पर सीओ व कोतवाल ने पहुंचकर किया घटनास्थल का निरीक्षण
अयोध्या।रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा मजरे रहीमगंज निवासी लल्लूराम वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा के छप्पर के बने घर मे
शनिवार की बीती देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई।और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने तत्काल आग लगने की सुचना रूदौली कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी विनय कुमार यादव अपने हमराहियों का,राम किसन यादव व का, गिरी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फायर स्टेशन फोनकर आग बुझाने के लिए गाड़ी मंगवाया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।वहीं आग लगने की जानकारी मिलते सीओ रूदौली आषुतोष मिश्रा व कोतवाल रूदौली देवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। भीषण आग की चपेट में आने से लगभग एक दर्जन से अधिक बकरियों की झुलस कर मौत हो गई और एक पड़िया की भी झुलस कर मौत हो गई और एक भैंस बुरी तरह झुलस कर घायल हो गई।हल्का लेखपाल ने बताया कि गांव पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को प्रेषित करने के बाद राहत राशि प्रदान की जाएगी।
मोहम्मद आलम