Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

अयोध्या-आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति की अगुवाई में सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने’आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन के प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया।वहीं पिछड़ा वर्ग के लोगों के आरक्षण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया। अगर सरकार ने सही तरीके से सर्वे करके नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लागू नही किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी।आप पार्टी के छात्र विंग के जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जान-बूझकर जो साजिश की गई है।आरक्षण खत्म किया जा रहा है। उसी को लेकर के आज जहां पर धरना प्रदर्शन किया गया।और अगर आगे भी पिछड़ा वर्ग को हक, अधिकार नहीं मिलेगा। हम सभी लोग उच्च स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। विकास वर्मा ने कहा कि एक हफ्ते बाद हम छात्र सभा के लोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री मुख्यमंत्री को लेकर गांधी पार्क में सद्बुद्धि के लिए हवन करेंगे।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह,संजू निगम प्रदेश प्रवक्ता नदीम रजा, सुनील कुमार मौर्या नदीम रजा,मोहित महराज, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद इसराइल आदि लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *