Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खून के रिश्ते पर भारी पड़ा अवैध संबंध,सगा भाई ने ही जंगल में की थी किशोर की हत्या

1 min read
Spread the love

अयोध्या। जनपद के बाबा बाजार थाने के बनमऊ गांव निवासी किशोर की जंगल में हत्या उसके सगे भाई ने ही हथौड़े से प्रहार कर की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का पर्दाफाश किया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 26 दिसंबर को सुबह थाना क्षेत्र के बनमऊ जंगल में 14 वर्षीय सुभाष पुत्र राम मूरत का रक्तरंजित शव मिला था। प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में केस पंजीकृत कराया गया था। एसएसपी ने मौका मुआयना कर वारदात के पर्दाफाश के लिए सीओ रुदौली आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी मो. अरशद की टीम लगाई थी। घटना के 12वें दिन शनिवार सुबह 8:20 बजे संयुक्त टीम ने मृतक के सगे भाई 19 वर्षीय विकास साहू को प्राथमिक विद्यालय बनमऊ के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में विकास का कहना है कि उसका गांव की ही एक युवती से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। गांव के निकट जंगल में वह दोनों आपत्तिजनक हाल में थे, इसी दौरान भैंस बांधने जा रहे छोटे भाई सुभाष ने देख लिया और सब को बता देने की धमकी दी। लाख समझाने-बुझाने के बाद नहीं माना तो सुभाष को बाडबंदी के लिए बड़े जंगल से लकड़ी लाने भेज घर वापस आया और हथौड़ा लेकर मौके पर पहुंचा। भाई सुभाष को लकड़ी लादने के लिए जैकेट उतार कंधे पर रखने को कहा जैसे ही उसने ऐसा किया तभी पीछे से सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जमीन पर नीचे गिरने के बाद तीन-चार वार कर हत्या कर दी और हथौड़े को नाले के कीचड़ में दबा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आलाकत्ल हथौड़ा और वारदात में पहना हुआ जैकेट बरामद किया है। आरोपी का चालान किया जा रहा है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *