समाजवादी रेड व समाजवादी ग्रीन के मध्य खेले गए मैच में समाजवादी ग्रीन ने रेड को हराया
1 min readनवजवानों को रोजगार व शिक्षा की जरूरत है जिसे देने में भाजपा सरकार विफल रही: अवधेश प्रसाद विधायक
अयोध्या।समाजवादी रेड व समाजवादी ग्रीन के मध्य खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच को समाजवादी ग्रीन ने 16 रनों से जीत हासिल की।रुदौली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एहसान मोहम्मद अली उर्फ़ चौधरी शहरयार के प्रयास से आयोजित मैच के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक मिल्किपुर अवधेश प्रसाद रहे जबकि पूर्व ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समाजवादी रेड के कप्तान शुऐब खान ने टॉस जीतकर समाजवादी ग्रीन के कप्तान आमिर खान को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए समाजवादी ग्रीन ने निर्धारित 16 ओवरों में 182 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें आसिम के शानदार 68 रनो व आमिर खान का 48 रनों का योगदान रहा।जवाब में चौधरी शहरयार व अमीर अहमद ने समाजवादी रेड को अच्छी शुरुआत दी जिसके बाद अबु तालिब 33 रन व जान मोहम्मद 24रनों की शानदार बल्लेबाज़ी से मैच बेहद रोचक स्तिथि में पहुँचा दिया लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद ही निरंतर विकेट गिरते रहे व समाजवादी रेड 166 रन ही बना सकी 16 रन मैच हार गई।
इस अवसर परमिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा की युवा वर्ग भारत का भविष्य है व देश की प्रगति इस वर्ग के योगदान पर ही निर्भर है।इस प्रगति के लिए नवजवानों की लिए शिक्षा व रोज़गार की अव्यशकता है जिसे भाजपा सरकार देने में विफल रही है।निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनो से कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का अवसर मिलता है जिससे समाजवादी पार्टी और मज़बूत होगी।
चौधरी शहरयार ने मैच के सफल आयोजन कराने में सहयोग के लिए सभासद मो0,इद्रीस,परवेज़ अहमद,अमीर अहमद खान उर्फ़ आमिर,दिलावर खान,साजिद अली अकबर,राशिद मजीद, आफ़ताबअहमद,असद उसमनी,फ़िरोज़ सिद्दीक़ी, राजेंद्र कुमार शर्मा,मोहम्मद आसिफ़ व मोहम्मद अबुबकर अहमद आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
पार्टी नेता छोटे लाल यादव,हाजी अमानत अली,विनोद लोधी,राजित राम रावत,प्रमोद कौशल,सभासद इस्माइल,पूर्व सभासद मुन्ना ,अशकींन तब्बू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम