भुगतान को लेकर प्रधानपति व सचिव में झड़प,एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
1 min readब्लाक कर्मचारियों ने धरना देते हुए कार्य का किया बहिष्कार
दोनों पक्षों ने मवई थाने में दी तहरीर
अयोध्या।मंगलवार को मवई ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान पति योगराज यादव व पंचायत सचिव विजय कुमार के बीच मारपीट का मामला सामने आया है।वही दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मवई थाने में तहरीर दी है।
सचिव पर मारपीट को लेकर ब्लाक के कर्मचारी लामबंद हो गए है,आक्रोशित कर्मचारियों ने ब्लाक कार्यालय के सामने प्रधानपति पर कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया।मवई पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है।पंचायत सचिव ने प्रधानपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे कार्य की ग्राम पंचायत कोटवा सिपहिया के प्रधानपति योगराज यादव लगातार अपात्रों को आवास देने व गलत तरीके से भुगतान करने का दबाव बना रहे थे।इसी बात को लेकर ब्लाक परिसर में कहासुनी होने लगी और प्रधानपति अपने साथियों के साथ मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। कर्मचारियों द्वारा बचाव करने पर मेरी जान बच सकी।सचिव पर हुए मारपीट को लेकर आक्रोशित ब्लाक कर्मचारी सचिव लालजी चौरसिया ,विजय कुमार ,विजय पासवान,करुणा शंकर राजनकुमार, रवि कुमार ,इच्छाराम प्रियदर्शी सभी एडीओ सहित मनरेगा स्टाफ ,जीआरएस,टीए,ऑपरेटर ,सहित पूरा ब्लॉक स्टाफ ने धरना देते हुए प्रधानपति पर कार्यवाही की मांग की है।
वहीँ प्रधानपति योगराज यादव ने सचिव पर पैसा लेने व मारपीट का आरोप लगाते हुए मवई थाने में तहरीर दी है,उन्होंने बताया कि सचिव विजय कुमार ने बारात घर बनवाने के नाम पर एक लाख रुपए लिया था जिसे मांगने पर सचिव ने अपनी पहुँच का हवाला देते हुए मुझे गालिया देते हुए मारना शुरू कर दिया।आसपास के लोगो ने किसी तरह मेरी जान बचाई।इस घटना को लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है।ग्राम प्रधान के समर्थन में प्रधान संघ ने भी आरपार की लड़ाई लड़ने का आहवान किया है।
मोहम्मद आलम