अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि पर हो रहे निर्माण को रोके जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से
1 min readरूदौली(अयोध्या)।विकास खण्ड मवई क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवई में अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि पर जबरन हो रहे निर्माण को रोके जाने व अनुसूचित जाति की गलत ढंग से वरसत कराकर सामान्य व्यक्ति के हक में किए गए बैनामे की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए मवई गांव निवासी दलित दिलीप कुमार पुत्र बेचन लाल ने माननीय मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है।
यह मामला विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत मवई गांव का है जहां के गांव निवासी दलित दिलीप कुमार पुत्र बेचन लाल ने माननीय मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंगो जुनैद अहमद पुत्र हसमत अली ग्राम मवई व फरहान हुसैन पुत्र इरफान हुसैन निवासी नये पुरवा मजरे सिपहिया कोटवा थाना मवई,इलियास अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी ग्राम हयात नगर परगना व तहसील रुदौली, एहशम अली पुत्र गुलाम हैदर निवासी ग्राम सड़वा थाना मवई,रज्जब अली पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम मवई के विरुद्ध भूमि गाटा संख्या-1548 जो मिला जुला नम्बर है और इस पर अधिकतर अनुसूचित जाति के लोगों के नाम अंकित हैं।गाटा संख्या1548 का रकबा पक्की सड़क मिला हुआ है जिस पर शिकायतकर्ता व अन्य अनुसूचित जाति के सदस्यों का अंश व कब्जा काफ़ी समय से सड़क साइड है यह भूमि पहले काफी ऊंची नीची थी जिसे मेहनत करके शिकायतकर्ता व उसकी बिरादरी के लोगों ने समतल किया और उसी गाटा संख्या से सटाकर पक्की सड़क बन गई है सड़क बन जाने व मवई गांव से मिली होने के कारण यह जमीन काफ़ी कीमती हो गई है।अब इस भूमि पर भूमाफियाओं की नजर लग गई और गाटा संख्या 1548 के खातेदार मंगल पुत्र राउत जो अनुसूचित जाति का पासी का सदस्य हैं जिसकी मौत काफी पहले ही गई है।उसकी आराजी उसके वारिसान उसके लड़के गंगाराम व रामलखन हैं जिसमे रामलखन जीवित है और गंगाराम मृतक हैं और गंगाराम का एक पुत्र प्रदीप कुमार है जिसको वरासत न करके विपक्षी इलियास उर्फ मुन्ना जो रुदौली तहसील में ही नित्य रहता है उसने अन्य विपक्षीजनों की मदद से अनुसूचित जाति पासी की भूमि की वरासत उसके वैधानिक वारिस को न करके बिना मृत्यु प्रमाण पत्र व नकल परिवार रजिस्टर सामान्य जाति के राम मिलन पुत्र रामसजीवन के हक में 30 जनवरी 2019 को वरासत हो गई और 2 फरवरी 2019 को इस आराजी का बैनामा इलियास उर्फ मुन्ना के हक में हो गया और तहसील रुदौली के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से दाखिल खारिज हो गई।जानकारी होने पर वैधानिक वारिस प्रदीप कुमार आदि ने वरासत का वाद व बैनामे में दाखिल की पत्रावली में वाज दायर प्रार्थना पत्र दे रखा है जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।शिकायतकर्ता ने बताया कि तहसील प्रशासन लेखपाल और कानूनगो को बचाने में लगा हुआ लगा हुआ है और विपक्षी ज़न इसी फर्जी बैनामे के आधार पर सम्पूर्ण भाग पर कब्जा कर लिया और मौके पर बाउंड्री बना कर प्लाटिंग का कार्य शुरू कर दिया है और जेसीबी मशीन से सभी मेड़ों को तोड़कर प्लस्टिंग कर रहे हैं।शिकायतकर्ता ने कहा हम अनुसूचित जाति के सदस्य होने के कारण रुदौली तहसील समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में लगातार शिकायती पत्र देता रहा लेकिन इन दबंगो पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है और विपक्षी प्लाटिंग करके जमीन को बेचने में लगा हुआ है।दिलीप कुमार माननीय मुख्यमंत्री जी को उनके पोर्टल पर शिकायत कर इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच कराकर जबरन हो रहे निर्माण कार्य को रोके जाने व अनुसूचित जाति की भूमि जो सामान्य जाती के नाम वरासत करके बैनामा कराने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की किए जाने की मांग की है।