त्याग समर्पण और आस्था का पर्व है बकरीद का पर्व इसे भाई चारे व सौहार्द पूर्ण मनाए : सी ओ
1 min readरूदौली/अयोध्या। धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल मुहब्बत की शिक्षा दी है। उक्त विचार सी ओ रूदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने आगामी बकरीद पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मवई थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पवित्र त्यौहार को मनायें।उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में सिर्फ बकरे और पड़वे की ही कुर्बानी करें। प्रतिबन्धित जानवर की कुर्बानी कदापि न करें।ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने त्याग समर्पण और आस्था के पर्व बकरीद को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। कार्यवाहक थाना प्रभारी गुलाम रसूल ने कहा कि बकरीद त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो कानून को अपने हाथ मे न लें इसकी सूचना अविलम्ब पुलिस को दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद सी ओ ने सभी लोगों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी, नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ,उपनिरीक्षक गुलाम रसूल, उपनिरीक्षक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं ग्राम प्रधान मवई अब्बास अली, प्रधान मांजनपुर राम बरन, बच्चन खां, एहसाम अली खां,रिजवान खां,तौसीफ खां, उबेद अहमद खां, सुहैल अहमद खां,शुएब खां सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
मोहम्मद आलम