सपा के दिव्यांग नेता ने धूमधाम से मनाया सपा सुप्रीमो का जन्मदिन।
1 min readअयोध्या।लोक कल्याण दिवस के रुप में सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने धूमधाम से मनाया सपा सुप्रीमो माननीय अखिलेश यादव जी का जन्मदिन।
बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर धूमधाम से मनाया सपा सुप्रीमो आदरणीय अखिलेश यादव जी का जन्मदिन तथा बुजुर्ग माताओं बहनों को वितरित किया मच्छरदानी और मिष्ठान वितरण करते हुए आदरणीय अखिलेश भैया के दीर्घायु के लिए माताओं बहनों से मांगा आशीर्वाद।
पंडित समरजीत ने कहां- आज हमारे छोटे नेताजी आदरणीय अखिलेश भैया जी का जन्मदिन है, और आज हम अपने सपा सुप्रीमो आदरणीय अखिलेश भैया जी का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में आप सबके बीच मना रहे हैं, समाजवादी पार्टी जब तक सत्ता में थी तब तक गरीबों मजलूमों और समाज के गरीबों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चलाकर समाज के गरीब तबके की मदद करने का काम किए हैं। एंबुलेंस 102, डायल 100 नंबर, समाजवादी पेंशन ₹500 प्रति माह, आगरा एक्सप्रेसवे का निर्माण, आदि तमाम योजनाएं चलाकर जनता के हित में काम करने का सदैव काम किए हैं आज हम सभी माताओं बहनों से वादा करते हैं कि जैसे ही सप्ताह में समाजवादी पार्टी आएगी परदेस तथा विकास के लिए हमारे सपा सुप्रीमो आप सब की भलाई के लिए तमाम योजनाएं चलाकर गरीब जनता को लाभान्वित करने का काम सदैव करते रहेंगे।
मोहम्मद आलम