चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को दुकानदार हाथ पैर बांधकर दे रहा तालिबानी सजा वीडियो वायरल
1 min readपटरंगा पुलिस ने चोरी के आरोपी व दुकानदार का किया शांति भंग में चालान
रूदौली/अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र के एक दुकानदार ने ग्राहक को दी तालिबानी सजा पहले हाथ पैर पेड़ से बांधा फिर की पिटाई जिसका सोशल मीडिया खूब तेजी हो रहा वीडियो वायरल।दुकानदार का आरोप है युवक ने उसकी दुकान से 4 अंडर वियर चुराई है युवक ने कहा चार अंडरवियर का दिया था 500 सौ रुपये।
यह मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा स्थित रसूलपुर रोड पर स्थित विकास यादव पुत्र गंगाराम राम यादव निवासी अशरफपुर गङ्गरेला की कपड़े की दुकान है। दुकानदार ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की दोपहर को कपड़े दुकान पर पटरंगा थाना क्षेत्र के ही बकौली गांव निवासी हंसराज उर्फ बुधई पुत्र प्रेमचंद पहुंचकर दुकान से चार अंडर वियर निकाल लिया और उसने दो जेब मे और दो अंडर वियर लोवर में डालकर चल दिया।विकास दुकान पर मौजूद ग्राहकों को सामान दिखा रहा था। बुधई जब चलने लगा तो यह सब घटना देख रहे उसके सामने के दुकान दार ने विकास को फोन कर यह जानकारी दी और जब बुधई की तलासी ली तो उसके पास से चार अंडर वियर निकले।जिससे नाराज़ दुकानदार उसे दो चार थप्पड़ मार कर तालिबानी सजा देते हुए पेड़ से बांध दिया।और इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा सुधाकर सिंह और सिपाही अवनीस सिंह ने युवक को छुड़ाया और दुकानदार और चोरी के आरोपी युवक हंसराज उर्फ बुधई को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया। इस सम्बंध में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह ने बताया कि विकास यादव पुत्र गंगाराम यादव की कपड़े की दुकान से चोरी की सूचना पर मैके पर पहुंचकर दोनो लोगों का शांति भंग में चालान किया गया है और इसके अलावा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मोहम्मद आलम