जिला पंचायत के द्वारा 2 वर्ष में किए गए कार्यों को लेकर उपलब्धियां गिनाई
1 min readअयोध्या।अयोध्या जिला पंचायत का कल कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. जिसको लेकर आज जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह व प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों, प्रदेश, केंद्रीय नेतृत्व औऱ सर्वप्रथम सभी जनपद वासियों को बधाई शुभकामनाए दी।उन्होंने जिला पंचायत के द्वारा 2 वर्ष मे किए गए कार्यों को लेकर उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा रोली सिंह के नेतृत्व में अलग हटकर अच्छी तरह से कार्य जिला पंचायत कर रही।वही ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगे उसका परिणाम आपको देखने को मिलेगा। जो काम आज तक नहीं हुआ वह काम जिला पंचायत के द्वारा किया जा रहा। जितने भी कार्यदायी संस्थाएं का काम सबसे अच्छा जिला पंचायत में हो रहा है।वही कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता जाकर देखें।किसी प्रकार की कोई शिकायतें आती है हमारा प्रयास यही रहता है कि उसका तुरंत निस्तारण कराया जाए।और सूचना मिलती है कही काम अच्छा नहीं हो रहा है तो तुरंत उसकी जांच करा कर करवाई की जाती है।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से सब संभव हो पा रहा है।
मोहम्मद आलम