अब सुना घर झोड़ना खतरे से खाली नही दिन दहाड़े घर का ताला तोड़कर दो लाख 46 नकदी सहित चार अदद सोने की अंगूठी की पार
1 min readरूदौली (अयोध्या)। अब सूना घर छोड़ना खतरे से खाली नहीं रह गया है क्योंकि सूना घर मिलते ही चोर धावा बोल देते हैं। ऐसा ही एक मामला रुदौली कोतवाली के भेलसर पुलिस चौकी से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय मार्ग के निकट दिनदहाड़े शादाब अहमद पुत्र अशफाक अहमद निवासी भेलसर के मकान को चोरों ने निशाना बनाकर रविवार की दोपहर को चोरों ने घर का ताला तोड़कर घरके अंदर घुस गए। घर के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर रखा दो लाख 46 हजार रुपये नगदी व 4 अदद सोने की अगूंठी उड़ा ले गए। गृह स्वामी शदाब ने बताया कि रविवार की छुट्टी होने के कारण पत्नी व बच्चे रुदौली नगर में स्थित पुराने मकान में गए हुए थे। मैं दोपहर में भोजन करने के बाद घर में रखा कुछ सामान लेकर ताला लगाकर अपनी स्पेयर पार्टस की दुकान चला गया। उसके डेढ़ घंटे बाद पुनः कुछ सामान लेने जब घर आया तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था जब अंदर गया कमरे की हालत देखते ही सन्न रह गया। अलमारी का ताला टूटा पड़ा था पैसे व अंगूठी गायब थी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई मौके पर रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह व भेलसर चौकी प्रभारी ने पहुंचकर जांच शुरु कर दी। वहीं दूसरी ओर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोपहर को जब मैं हाइवे सड़क पर जा रहा था तभी देखा एक स्पेलेंडर बाइक सवार एक अज्ञात व्यक्ति मकान के सामने रुका जो पूरी तरह गमछे से अपना मुंह ढके हुआ था। उसकी बाइक के पीछे एक छोटा बैग बंधा था उसने मुझसे कहा कि यहां से चले जाओ मैं चला आया। कुछ दूर जाकर देखा तो वह मकान के अंदर जा चुका था।
भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच अभी चल रही है।