आरटीओ कार्यालय में मनाया गया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
1 min readअयोध्या-शहर नाका स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुदौली विधायक रामचंदर यादव शामिल हुए उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र माला पहनाकर तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गुरु नानक स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया जिन्होंने लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के लिए और सड़क पर वाहनों से चलते हुए किस तरह अपने आप को सुरक्षित किया जाए उसके बारे में भी जानकारी दी।इसके साथ साथ उन्होंने 3 प्रचार वाहनो को भी रवाना किया जो विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेंगे।आरटीओ ऋतु सिंह ने बताया कि आज 17 जुलाई से विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लोगो को ट्रैफिक नियमो से जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआरटीओ प्रशासन आर.पी सिंह आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह,सीओ ट्रैफिक प्रमोद कुमार यादव,एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह आरआई प्रेम सिंह,लोक निर्माण विभाग के एई राहुल राय,सरवर जावेद आदि लोग शामिल हुए।
मोहम्मद आलम