लखीमपुर खीरी। दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद विवाद बना खूनी संघर्ष कर दि हत्या
1 min readलखीमपुर खीरी धौरहरा_ दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद विवाद बना खूनी संघर्ष कर दि हत्या_
आनन्द वर्मा की रिपोर्ट__धौराहरा कोतवाली कफारा चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत होलागढ़ का मामला है जहां पर दो पक्षों का विवाद बना खूनी संघर्ष आपको बताते चलें 1 हफ्ते से थाने के चक्कर काट रहा था पीड़ित पुलिस ने नहीं दिया ध्यान गुरुवार की दोपहर को कर दी गई हत्या छज्जा निकालने को लेकर के हुआ था विवाद जहां पर बुजुर्ग द्वारा कई बार मना करने पर नहीं माने विपक्षी वही बात की जाए तो एसडीएम कोर्ट से था स्टे बाद में एसडीएम ने नहीं बढ़ाया मामला आगे घर के परिजनों का कहना है कि यह मामला आगे बढ़ जाता तब या हत्या करने की नौबत ही नहीं आती वही लड़ाई झगड़े के दौरान चुन्नू पुत्र रामकुमार व उनके घर के कई लोगों को अधिक चोट आने से तत्काल सीएचसी धौरहरा में लेकर गए तभी वहां पर डॉक्टरों ने चुन्नू पुत्र रामकुमार को मृतक घोषित कर दिया मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मृतक चुन्नू को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया_