लेखपाल पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की
1 min readअयोध्या-हल्का लेखपाल प्रवीण वर्मा पर ग्रामीणों ने डीएम से सामूहिक शिकायत की है।लगभग 50 से अधिक ग्रामीण डीएम नीतीश कुमार से मिले। जिसमे सामूहिक शिकायत में महिलाएं भी शामिल रही।वही जिले के बीकापुर तहसील के गयासपुर के रहने वाले ग्रामीणों आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल पर 3 ग्राम सभा का पदभार है। उनके साथ में सहयोगियो के द्वारा ग्राम सभा के लोगों के साथ कृत्य औऱ धमकाने का काम किया करते है।सारे काम अवैध रूप से करते रहते है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के द्वारा किया गया लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की हुई।उन्होंने कहा कि लेखपाल रिश्वत मांगने औऱ आम रास्ता व नाली की पैमाइश के लिए कई बार ग्रामीण रिश्वत दे चुके है।औऱ पूर्व में डीएम को शिकायती पत्र दिया गया था।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही कहा कि 3 ग्राम सभाओं के 40% लोग इनसे प्रभावित है। जमीन नापने के नाम पर रिश्वत मांगते। दर्जनों से अधिक ग्रामसभा के लोगों ने डीएम से की मुलाकात।डीएम ने आश्वासन दिया है जांच करके करवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री पोर्टल पर हल्का लेखपाल प्रवीणउ वर्मा और उनके सहयोगियों की गई शिकायत। दिए गए शिकायती पत्र में परिक्रमा मार्ग, रास्ता एवं ग्राम समाज पर अवैध निर्माण तथा अपने रिश्तेदार को बंजर की जमीन पर अवैध रूप से अस्थाई पक्का मकान का निर्माण करवाना।
मोहम्मद आलम