राम जन्मभूमि परिसर में दर्शनार्थियों के निकास मार्ग में हुआ बदलाव, जानें नया रास्ता..
1 min readअयोध्या । राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर के भूतल पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए परिसर की व्यवस्थाओं को बनाये जाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। दर्शनार्थियों की संख्या के कारण कार्य में व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के निकास मार्ग में बदलाव किया गया है। जल्द ही दर्शनार्थियों के प्रवेश मार्ग में भी बदलाव कर दिए जाएंगे।
राम जन्मभूमि परिसर में यात्रियों की सुविधाओं को भी तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है। निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा न पहुंचे इसके लिए निकास मार्ग में बदलाव करते हुए जन्मभूमि पथ पर नया रास्ता तैयार किया गया है। पहले राम जन्मभूमि परिसर में बाहर निकलने के लिए अरविंद आश्रम के रास्ते अमावा मंदिर तक श्रद्धालु आते रहे, लेकिन अब बन रहे यात्री सुविधा केंद्र के बगल से रास्ते को डायवर्ट करते हुए सुग्रीव किला के निकट निकास मार्ग बनाया गया है।
जल्द शुरू होगी दरवाजों को लगाने की प्रक्रिया
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर दो दिवसीय समीक्षा बैठक रविवार से शुरू हुई। पहले राम मंदिर परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ परकोटा निर्माण, यात्री सुविधा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया। विश्वामित्र आश्रम एलएंडटी कार्यालय में बैठक के पहले दिन मंदिर के भूतल में चल रहे पिलर की तरासी व फर्श बनाए जाने की तैयारी की जानकारी इंजीनियरों ने दी। बताया कि भूतल पर सागौन की लकड़ी के 13 दरवाजे को लगाए जाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। पहले दिन की बैठक में ट्रस्ट के महासचिव व ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र नहीं शामिल हो सके। ट्रस्टी बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, निखिल सोमपुरा सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।
अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा मूर्ति का निर्माण
राम मंदिर के गर्भगृह में 5 वर्षीय श्री रामलला की अचल मूर्ति को लेकर मूर्तिकारों ने भी प्रगति रिपोर्ट दी। निर्माण समिति की बैठक के पहले शनिवार को मूर्तिकारों की अहम बैठक हुई थी, जिसमें मूर्तिकार सत्य नारायण पांडे, गणेश भट्ट, अरुण योगीराज, विपिन भदोरिया भी मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रगति रिपोर्ट में 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और अगस्त तक मूर्ति को तैयार किए जाने के बाद अक्टूबर तक मूर्तियों की प्रक्रिया को पूरा करने की जानकारी साझा कर दी जाएगी।
मोहम्मद आलम