Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

कम्पोजिट स्कूल गनौली में बाल श्रम एवं बाल विवाह जागरूकता कार्यशाला का आयोजित

1 min read
Spread the love

रूदौली/अयोध्या।शिक्षा क्षेत्र रुदौली के कंपोजिट स्कूल गनौली में प्रधानाध्यापक अकील अहमद की अध्यक्षता में 1098 के प्रभारी अयोध्या जिला एवं बाराबंकी श्री अवधेश कुमार एवं श्री कैलाश सत्यार्थी ( नोबेल पुरस्कार प्राप्त ) की संस्था प्रसार की सी एच डब्ल्यू श्रीमती मंजू के सौजन्य से बच्चों को बाल श्रम बाल विवाह बच्चों का अनुचित शोषण बाल तस्करी आदि के विषय में जानकारी प्रदान की गई। श्री अवधेश कुमार ने बच्चों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा उनके हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुकन्या मंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी आपने चिकित्सा सहायतार्थ एंबुलेंस सेवा 108 एवं 102 आकस्मिक आवश्यकता पर पुलिस सहायता हेतु 112 ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090के विषय में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को गलत ढंग से छूने व अन्य किसी प्रकार का शोषण करने धूम्रपान न करने,बाल श्रम और बाल विवाह के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई सभी बच्चे अपने हाथों में उपरोक्त कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता संबंधी पोस्टर लेकर खड़े हुए और इन कुरीतियों के विरुद्ध सभी को जागरूक करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह , श्रीमती सुजाता चौरसिया,अनुदेशक श्रीमती अर्चना सोनकर,श्रीमती प्रियंका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने उपरोक्त कार्यक्रम के संयोजक श्री अवधेश कुमार व श्रीमती मंजू के प्रति आभार प्रकट किया और छात्र छात्राओं को उक्त कार्यक्रम से सीख लेने हेतु प्रेरित किया।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *