विभिन्न दलों के सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
1 min readअयोध्या।अयोध्या के सोहावल तहसील के पासी समाज से संबंध रखने वाले विभिन्न दलों के सैकड़ों लोगों ने आज कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री की उपस्थिति में अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत के नेतृत्व में तथा आजाद रावत के सहयोग से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा सत्ताधारी दल द्वारा पूरे देश में फैलाई गई वैमनस्यता की राजनीति पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ भारी पड़ रही है।
श्री खत्री ने कहा सत्ताधारी दल की विघटनकारी और वैमनस्य कारी नीतियों के खिलाफ अगर कोई नेता पूरे देश में आवाज उठा रहा है तो वह सिर्फ राहुल गांधी ही हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का और सत्ताधारी दल के जनविरोधी चेहरे बेनकाब करने का कार्य किया।
पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव आमजन के मुद्दों पर लड़े जाएंगे। सत्ताधारी दल जिन बातों को लेकर शासन सत्ता में आई थी, वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही। सरकार ना तो महंगाई कम पर कर पाई ,न ही बेरोजगारी कम कर पाई, आज पूरे देश में युवा सड़कों पर रोजगार की तलाश कर रहा है और केंद् में बैठे हमारे प्रधानमंत्री जुमलेबाजी से काम चला रहे हैं।
श्री खत्री ने कहा बेटी बचाओ का नारा देने वाली इस सरकार के शासनकाल में सबसे ज्यादा असुरक्षित हमारी बहू बेटियां हो गई हैं। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले जुमलेबाज प्रधानमंत्री ने तरह-तरह के वादे वहां के लोगों से किए लेकिन सत्ता पाने के बाद आज मणिपुर हिंसा की आग मे जल रहा है और प्रधानमंत्री के पास वहां जाने का भी समय नहीं रह गया है।
पूर्व सांसद डॉक्टर खत्री ने सोहावल तहसील के राजेंद्र रावत ,मनोज रावत ,बिपिन रावत, बृजेश रावत, राधेश्याम रावत, विजय रावत ,हरीश रावत , मोहसीन खान ,जलीस कुरेशी, प्रमोद रावत ,पंकज भारती ,पुनीत रावत ,करण रावत ,सहदेव रावत, मनीष रावत, अजीत कुमार रावत ,प्रमोद कुमार रावत ,जितेंद्र कुमार रावत, अभिषेक कुमार रावत, हरी लाल रावत, मंसाराम पासवान, रवि रावत, सरोज रावत ,वसीम, राहुल चौधरी, सुजीत पासवान ,सूरज पासवान, अमरजीत रावत ,धर्मेंद्र रावत, कल्लू रावत, सुरेश चौधरी रामदेव रावत ,अखिलेश भारती, सुरेश कोरी आदि लोगों को पार्टी का झंडा देकर सदस्यता ग्रहण करवाई।
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में सम्मिलित हो रहे सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा की आम आदमी भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति से ऊब गया है। कांग्रेसी एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज की और विकास की बात करती है।
अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा दलित समाज का असली घर कांग्रेस पार्टी ही है। संविधान में दलित समाज को जो भी अधिकार मिले वह कांग्रेस पार्टी के ही प्रयास से मिले।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राम अवध पासी, प्रवीण श्रीवास्तव,लाल मोहम्मद, आशीष यादव, रामेंद्र त्रिपाठी, सुनील पांडे,अशोक राय आदि उपस्थित रहे।