साढ़े तीन माह से रेलवे स्टेशन रूदौली पर यात्रियों को नही मिल पा रही है आरक्षण की सुविधा
1 min readरूदौली रेलवे स्टेशन को प्रतिदिन हो रहा हज़ारों के राजस्व का नुकसान
रूदौली(अयोध्या)रुदौली रेलवे स्टेशन रेलवे विभाग को सर्वाधिक आय देने वाला उत्तर रेलवे का प्रमुख रेलवे स्टेशन है।रुदौली स्टेशन में फाल्ट होने के कारण 14 अप्रैल 2023 से यात्रियों के लिए आरक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार रुदौली रेलवे स्टेशन पर पटरी दोहरीकरण कार्य के चलते ओएफसी केबल में फाल्ट आ जाने के कारण पिछले साढ़े तीन महीने से यहां आरक्षण की सुविधा बंद हो गई है जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।रूदौली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा उपलब्ध न होनें की वजह से यात्रियों को आरक्षण कराने के लिए लखनऊ,अयोध्या छावनी व बाराबंकी जाना पड़ता है।सिस्टम फेल होने के कारण सामान्य टिकट वितरण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है टिकट न मिलने की स्थिति में यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा कर भारी जुर्माना भी देना पड़ता है।वहीं सूत्रों की मानें तो रेलवे विभाग की मांग पर भारत संचार निगम लिमिटेड ने नई ओएफसी लाइन बिछाने के लिए रेल विभाग को गत 4 जुलाई को 15,93536.00 का स्टीमेट भेजा है जिसे विभाग ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है।इस स्टीमेट पर रेलवे विभाग ने अभी अपनी स्वीकृति नहीं प्रदान की है जिससे रुदौली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की व्यवस्था कब प्रारंभ होगी इस पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।आरक्षण बंद होने की वजह से जहां आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और रूदौली रेलवे स्टेशन के राजस्व में लगभग एक लाख रुपये प्रतिदिन का नुकसान भी हो रहा है। फ़िलहाल इस परेशानी से कब मुक्ति मिलेगी इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है।सड़क का शिलान्यास करने रुदौली आए जिले के सांसद लल्लू सिंह से कार्यकर्ताओं ने इस बाबद शिकायत की है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक किशोरी लाल भारती व भाजपा रुदौली नगर के पूर्व अध्यक्ष शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने मंडलीय रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे से मांग की है कि रुदौली में आरक्षण व्यवस्था तत्काल सुचारू रूप से शुरू कराई जाय जिससे यात्रियों को आरक्षण के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।
मोहम्मद आलम