डीएम का पारा हाई, प्रतिकूल प्रवृष्टि की दी चेतावनी, जानें मामला
1 min readजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान नितीश कुमार का तेवर दिखा तल्ख
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी नितीश कुमार का पारा हाई दिखा। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का भुगतान 80 प्रतिशत से भी कम करने वाले चिकित्सालयों के सीएमएस/ एमओआईसी व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को क्यों न प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाय? उन्होंने चेतावनी देते हुए योजना का पैसा समय पर लाभार्थियों को देने के निर्देश दिये। साथ ही आशा का भुगतान भी समय देने को कहा है।
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में समिति के शाषी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं के स्थिति की समीक्षा में मानक से कम सेवायें प्रदान करने वाले चिकित्सकों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अब किसी भी चिकित्सालय में कोविड के नाम पर बेड रिजर्व न रखा जाये।
सभी बेड पर मरीजों को भर्ती किया जाए। पात्र लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड/आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। तहसील सोहावल के ग्राम पंचायत महोली में एएनएम सब सेंटर व सीएचओ कार्यालय पर अनुपस्थित पाये गये एएनएम व सीएचओ का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। सीडीओ अनिता यादव, सीएमओ डॉ.संजय जैन सहित अन्य संबंधित चिकित्सक एवं विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
महिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस पर भी बरसे
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. आशाराम को बिना तैयारी किये बैठक में आने पर नाराजगी व्यक्त की तथा भविष्य में पूर्ण तैयारी के साथ सीएमएस को बैठक में आने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सालयों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये।
मोहम्मद आलम