पंचमुखी हनुमान मंदिर में 250 जोड़ों के द्वारा माधव सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ विशाल रुद्राभिषेक।
1 min readअयोध्या के गुप्तार घाट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत विमल कृष्ण दास की देखरेख में श्रावण मास के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महा रुद्राभिषेक का महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राम वल्लभा कुंज के उत्तराधिकारी राजकुमार दास जी रहे वही आए हुए मुख्य अतिथि राजकुमार दास जी को पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत विमल कृष्ण दास ने माला पहनाकर स्वागत किया। यह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम माधव सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ जोड़ों द्वारा रुद्राभिषेक के बाद आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।वही पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत विमल कृष्ण दास ने कहा कि विगत 9 वर्षों से लगातार इस मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन होता आ रहा है। इसी कड़ी में 108 जोड़ों ने रुद्राभिषेक किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त शामिल रहे आइए जानते हैं।