अयोध्या-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षण समिति सदस्य धीरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के परिधि में स्थित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा अवैध शुल्क की वसूली की जाँच कराते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग की गई है।उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर सौंपे गए ज्ञापन में जनपद के विभिन्न सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त मेथोडिस्ट कर,पीटीए,साइकिल स्टैण्ड, जनरेटर इ. कर आदि शुल्क के रूप मे छात्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालयों पर आरोप लगाया गया है कि गरीब असहाय बच्चों के साथ सरकारी निर्धारित शुल्क उससे अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है।वही पीटीए के नाम पर प्रतिछाय 500/- से लेकर 1000 तक वसूला जा रहा है।इस तरीके का शोषण विद्यालय के प्रधानाचार्य बनाए हुए हैं।आठ विद्यालयों हैं।जिसमे 7 विद्यालयों में पीटीए के नाम पर शोषण किया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के बाबू के मिलीभगत से यह अवैध वसूली की जा रही है।