ग्रामीणों ने लगाए रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारे
1 min readअयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ वर्चुअली दर्शन नगर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कर रहे थे तो ठीक स्टेशन के बगल ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। एक वर्ष से रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में खूब खरी खोटी सुनाई।
अयोध्या दर्शन नगर क्रॉसिंग संख्या 106 को पिछले 22 मार्च 2022 से अंडरपास के निर्माण के कारण बंद कर दिया। कई महीनों से अंडरपास का काम भी बंद है, जिस कारण 20 गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ता है।
इसकी शिकायत स्थानीय सांसद से भी की गई और रेलवे अधिकारियों से भी कहा गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर लोगों ने रेलवे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
स्थानीय निवासी यतीन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि सांसद और रेल अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। लोगो का व्यापार प्रभावित हुआ है। यह रास्ता सीधे अयोध्या को भरत कुंड तक जोड़ने वाला मार्ग है, लेकिन कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसके लिए कदम नही उठा रहे हैं।
मोहम्मद आलम