Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हजारों शिक्षक और कर्मचारी दिल्ली के लिए करेंगे कल कूच

1 min read
Spread the love

अयोध्या-पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कल हजारों शिक्षक और कर्मचारी अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन व बसों के माध्यम से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान मे विशाल महारैली में राज्य कर्मचारी, शिक्षक, रेलवे कर्मचारी एवं विभिन्न संगठन के कर्मचारी महारैली मे प्रतिभाग करेंगे।वही कार्यक्रम का आयोजन एनजेसीए (नेशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन) के संयुक्त बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली मे विशाल महारैली की तैयारी को लेकर रेलवे के मंडल उपाध्यक्ष अश्वनी तिवारी “लालू तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यकारी डॉ राजेश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद अयोध्या से हजारों राज्य कर्मचारी, शिक्षक, रेलवे कर्मचारी एवं विभिन्न संगठन के कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। रेलवे एवं बसों के माध्यम से कर्मचारी एवं शिक्षक दिल्ली के लिए कूच करेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली तक कर्मचारी चुप बैठने वाले नहीं है।अपनी माँग पुरानी पेंशन के लिए क्रमबद्ध आंदोलन के तहत पूरे देश के कर्मचारी रामलीला मैदान में एकत्रित हो रहे हैं, जहां से सरकार को पेंशन बहाल करने के लिए मजबूर करेंगे।पुरानी पेंशन सेटर राज्य कर्मचारियों को कुछ और मंजूर नहीं।उन्होंने
कहा कि अयोध्या के समस्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष मंत्री एवं कार्यकारिणी के सदस्यों साधारण सदस्यों शिक्षक संगठनों प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संगठन तथा सेवानिवृत्त साथियों से अपील डॉ राजेश कुमार सिंह ,डॉक्टर, संजय सिंह एवं राजकुमार मिश्रा द्वारा अपील की गई। कि अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की लड़ाई केंद्रीय और प्रदेश कर्मचारियों द्वारा पूरे भारतवर्ष के कर्मचारियों शिक्षक लामबंद होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन 10 को करेंगे। वही सभी संगठन के लोगों से लोगों से अपील किया है। कि आप अपने हित को ध्यान में रखते हुए 10 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कर्मचारी संगठनों के हाथों को मजबूत करने में अपना योगदान करें संगठन आपका सदेव आभारी रहेगा और आपकी सभी की लड़ाई के लिए तत्पर रहेगा।प्रेस वार्ता में राजकुमार मिश्रा आयकर विभाग ,डॉक्टर संजय सिंह जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, उदय सिंह यादव मंडल अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,डॉ राजेश कुमार सिंह कार्यकारी,राम प्रकाश सिंह जिला मंत्री , डेनियल भारती प्रवक्ता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *