Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

प्राधिकरण ने 163 नाविकों व गोताखोरों को दिया सेफ्टी किट

1 min read
Spread the love

अयोध्या-सरयू नदी में स्नान करने वाले राम भक्तों और स्थानीय लोगों को बचाने के लिए नाविकों और गोताखोरों को सरकार की ओर से एक सौगात मिली है। आज सदर तहसील के सभागार में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व डीएम नीतीश कुमार ने नाविकों एवं गोताखोरों को ‘सेफ्टी किट‘ वितरित किया।जिसमे 6 तरह के उपकरण दिए गए।बता दे कि नाव सुरक्षा एवं नाविक कल्याण नीत 2020 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 163 नाविकों व गोताखोरों को सेफ्टी किट दिया।इस दौरान गोताखोर बाबू निषाद व उनकी टीम ने सरकार की पहल की औऱ से दिए गए उपकरण का आभार व्यक्त किया।वही डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा नाविकों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने तथा आपदा जैसी विपरीत परिस्थितियों में नाविकों/गोताखोरों द्वारा अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने के दृष्टिगत आज उन्हें सेफ्टी किट का वितरित किया गया। अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को सुरक्षित नौका बिहार कराने तथा नौका विहार के सुरक्षा मानकों को और बेहतर करने का यह कार्य उत्तरोत्तर किया जायेगा। इस किट की मदद से विपरीत परिस्थितियों में अथवा आपदा की स्थिति में और बेहतर कार्य कर सकेंगे तथा इससे सुरक्षित नौकायन सुनिश्चित होगा।वही कहा कि सोलर क्रूज का कार्य चल रहा है। बड़ी बड़ी शिपिंग कम्पनियां आ रही है इससे यहां तकनीकी के साथ ही रोजगार बढ़ेगा।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *