शिक्षक को कुचल कर हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या-अयोध्या मे बोलोरो गाड़ी से सेवानिवृत अध्यापक की निर्माण हत्या कांड में सोमवार कि बीती रात पुलिस का आमना सामना आखिरकार वांछित चल रहे हत्या अभियुक्त जुबेर खान से हो ही गया। पुलिस सूत्रों की माने तो थाना तारुन क्षेत्र के तमसा के कछार पर स्थित गौरा गयासपुर तिहारे पर निगरानी के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोका गया तो वह भाग खड़े हुए। थाना अध्यक्ष अशोक यादव तथा रामपुर भवन के चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे अलर्ट मोड पर आकर भाग रहे बाइक सवारों का पीछा करने लगी। इस बीच बाइक सवार जुबेर खान ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंका। पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए जुबेर खान को गिरा दिया। पुलिस की गोली से घायल जुबेर खान तो पुलिस की गिरफ्त में आ गया जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से रफूचक्कर होने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्त में आए हत्या अभियुक्त जुबेर खान को अवैध असलहा एवं जिंदा कारतूस ओं के साथ गिरफ्तार करके प्राथमिक उपचार के उपरांत न्यायालय में पेश किया। बताते चलें कि गत दिनों से सेवानिवृत्त अध्यापक राम तीरथ तिवारी की निर्मम हत्या में नामजद अभियुक्त गणों की तलाश में स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी का अभियान चला रही थी। अब मंगलवार को मुख्य आरोपी जुबेर खान को न्यायालय में पेश करने के बाद स्थानीय पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है।
मोहम्मद आलम